Barabanki News: साथियों पर कार्रवाई से बिफरे लेखपाल

रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में लेखपाल और कानूनगो पर हुई कार्रवाई को लेकर साथी लेखपालों को आक्रोश फूट पड़ा। लेखपालों ने सोमवार को तहसील परिसर में धरना देकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जिनका कोई दोष नहीं, उनके ऊपर किस आधार पर कार्रवाई की गई, इसकी जानकारी देने के लिए जिम्मेदार तैयार नहीं है। जब तक हम लोगों को न्याय नहीं मिल जाएगा, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। रामसनेहीघाट क्षेत्र में सरयू की तराई में बसे बसंतपुर पत्रा गांव मेंं काश्तकारों और सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे के मामले में प्रशासन ने शनिवार को राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। यहीं नहीं लेखपाल भानू प्रताप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और कानूनगो पन्नालाल तथा नायब तहसीलदार प्रयाग पांडेय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई। इसी को लेकर लेखपाल सोमवार को विरोध जताते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। लेखपाल संघ के अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा ने बताया कि जिन साथियों का कोई दोष नहीं है, उनके खिलाफ बेवजह कार्रवाई कर दी गई है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया कि जब तक तहसील प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।कार्य बहिष्कार के चलते नहीं हटाया गया कब्जा तराई के बसंतपुर पत्रा गांव में 10 दिनों से चल रहा अवैध कब्जा हटाने का कार्य सोमवार को लेखपालों के कार्य बहिष्कार के चलते नहीं हो पाया। तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध कब्जा हटाने का कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा था, परंतु सोमवार को लेखपाल कार्य बहिष्कार पर चले गए, जिसके चलते कार्रवाई नहीं हो सकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lekhpal



Barabanki News: साथियों पर कार्रवाई से बिफरे लेखपाल #Lekhpal #SubahSamachar