Hamirpur (Himachal) News: खाना बनाते झुलसा अधेड़, मौके पर मौत

डिडवीं टिक्कर(हमीरपुर)। ग्राम पंचायत नाहलवीं के गांव बटूरड़ा में चूल्हे पर खाना बनाते हुए एक 56 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलवंत पुत्र रोशन लाल ग्राम पंचायत नाहलवीं, गांव बटूरड़ा जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। वह मंगलवार को सुबह 11:30 बजे के करीब अपने घर में चूल्हे पर खाना बनाने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान वह चूल्हे की आग की चपेट में आ गया। जिससे उसकी एक टांग, बाजू, पेट व पीठ गंभीर रूप से झुलस गए। शरीर का आधा हिस्सा जलने के कारण संबंधित व्यक्ति की मौत पर हो गई। इसकी सूचना पुलिस चौकी भोटा को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई।बलवंत घर में अकेला था। छह वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी है। वहीं बेटा भी आवश्यक कार्य के लिए मंडी गया था, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। बलवंत यहां दर्जी का काम करता था और बांस के बरतन भी आदि बनाता था। संबंधित परिवार काफी निर्धन है। पुुलिस प्रभारी भोटा एएसआई राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मामले की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची थी व आसपास के लोगों से जानकारी एकत्रित की गई। आसपास के लोगोंं ने कहा कि चूल्हे के पास सब्जी काट कर रखी थी। अचानक यह घटना हो गई। पुलिस प्रभारी ने कहा कि मृतक का शरीर काफी जल गया था। मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस विभाग का जांच दल हादसों की छानबीन में जुटा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: खाना बनाते झुलसा अधेड़, मौके पर मौत #HamirpurHimachalNews #SubahSamachar