Mandi News: अल्ट्रासाउंड की तारीख देने के लिए शेड्यूल तय
मंडी। जोनल अस्पताल प्रबंधन मंडी ने अब अल्ट्रासाउंड की तारीख देने के लिए समय निर्धारित कर दिया है। चार नंबर काउंटर पर समय सूचना लगा दी गई है। अब गर्भवती महिलाएं व अन्य मरीज अल्ट्रासाउंड की डेट लेने के लिए इस समय पर इस काउंटर पर आकर डेट ले सकते हैं। नई समय सारिणी के मुताबिक अब साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे और तीन से साढ़े तीन बजे तक अल्ट्रासाउंड को डेट मिलेगी। ऐसे में मरीज इसी समय पर आकर चार नंबर काउंटर पर इंतजार करें, बाकी समय उन्हें यहां पर आने की जरूरत नहीं है। इससे पहले यहां पर मरीजों को डेट लेने के लिए ही दिनभर काउंटर पर इंतजार करना पड़ता था, जिससे मरीजों का समय बरबाद हो रहा था और उन्हें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था, मगर अब इसके लिए समय निर्धारित कर दिया गया। यह व्यवस्था अमर उजाला में अल्ट्रासाउंड तो दूर तारीख के लिए भी तरसी महिलाएं शीर्षक से छपी खबर के बाद हुई है। समाचार पत्र ने अपने 11 जनवरी के अंक में समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और इसके बाद प्रशासन से समय निर्धारित किया है। इस बारे में सीएमओ डॉ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि अल्ट्रासाउंड की तारीख के लिए समय निर्धारित कर दिया है और समय सारिणी काउंटर पर लगा दी गई है। डॉक्टर के अवकाश पर होने पर नहीं मिलेगी डेटसमय सारिणी में यह भी प्रावधान किया गया है कि अगर किसी कारणवश डॉक्टर अवकाश पर होंगे तो उस दिन डेट नहीं मिलेगी। हालांकि आपातकालीन समय और बीमारी की गंभीरता को देखते हुए अल्ट्रासाउंड तुरंत किए जाते हैं उसके लिए किसी तरह की डेट देने की आवश्यकता नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:37 IST
Mandi News: अल्ट्रासाउंड की तारीख देने के लिए शेड्यूल तय #MandiNews #SubahSamachar