आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्वास्थ्य केंद्र : भगवंत मान
मोहाली/ कुराली। शनिवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान अचानक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र में मरीजों और उनके परिजनों के अलावा डाॅक्टरों से बात भी की। साथ ही केंद्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में पूरी तरह से कायापलट की घोषणा की और कहा कि जनकल्याण से जुड़े कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कुराली स्वास्थ्य केंद्र के पूर्ण जीर्णोद्धार की घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के अनिर्धारित दौरे का उद्देश्य दोष निकालना नहीं बल्कि लोगों का कल्याण सुनिश्चित करना है। पिछली सरकारों में से किसी ने भी इन क्षेत्रों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया। इस कारण राज्य इन क्षेत्रों में पिछड़ गया। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लोगों को अपनी दरों पर आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। प्रदेश में आम आदमी क्लीनिक के रूप में एक नई क्रांति आई है जिसमें लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी तक पूरे राज्य में ऐसे 500 क्लीनिक चालू हो जाएंगे। इन क्लीनिकों में लोगों को मुफ्त क्लीनिकल जांच के साथ-साथ जांच और इलाज की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र होंगे मजबूतमुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार भी राज्य के लगभग हर जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोल रही है। सरकारी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे का उन्नयन किया जा रहा है ताकि वे केवल रेफरल सेंटर के रूप में कार्य न करें। किसी भी आपात स्थिति में शुरुआती क्षण महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए यह सुनिश्चित करना है कि इस दौरान कीमती जान बचाई जाए। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के मजबूत होने से राज्य में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इन पहलों से राज्य के युवाओं के दूसरे देशों में जाने की प्रवृत्ति को रोकने में भी मदद मिलेगी। मान ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान व अन्य मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 02:18 IST
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्वास्थ्य केंद्र : भगवंत मान #HealthCenterWillBeEquippedWithModernFacilities:BhagwantMann #SubahSamachar