Mohali News: शिअद के राज्य सचिव से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

जीरकपुर। शिरोमणि अकाली दल के राज्य सचिव जसपाल सिंह से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दूसरे आरोपी मिथिलेश कुमार को बिहार के चनपटिया से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस इस मामले में अशफाक निवासी चनपटिया को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अशफाक की निशानदेही पर दूसरे आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुई है। इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने चनपटिया थाने की पुलिस के सहयोग से चनपटिया के वार्ड नंबर 10 के मिथिलेश कुमार को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने फोन पर राज्य सचिव जसपाल से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। आरोपियों ने भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर में अशफाक के खाते में एक करोड़ रुपये जमा करने को कहा था और उन्हें बोला था कि यदि किसी को बताया तो उनके परिवार के सदस्यों को जान से मार देंगे। बता दें कि जसपाल सिंह ने 10 जनवरी को उनके परिवार को धमकी देने की शिकायत जीरकपुर थाने में दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने परिवार को सुरक्षा मुहैया करवा दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 01:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: शिअद के राज्य सचिव से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार #SecondAccusedArrestedForDemandingExtortionOfOneCroreFromSAD'sStateSecretary #SubahSamachar