Muzaffarnagar News: सोशल मीडिया पर युवती का फोटो वायरल करने का आरोपी दबोचा

मीरापुर। पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील फोटो वायरल करने व अपहरण करने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मोहल्ला मुश्तर्क निवासी शाहरुख ने कस्बे की एक युवती का अश्लील फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके बाद शाहरूख के भाई ने विदेश से फोन पर युवती का अपहरण करने व जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने दोनों भाईयों के विरुद्ध 10 दिसंबर 2022 को मुकदमा दर्ज कर लिया था। तभी से आरोपी शाहरुख फरार चल रहा था। पुलिस ने सोमवार को शाहरुख को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी शाहरूख ने इसी युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। मुकदमा दर्ज कर तब भी पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यह मुकदमा अभी अदालत में विचाराधीन है। शाहरूख जमानत पर आया हुआ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: सोशल मीडिया पर युवती का फोटो वायरल करने का आरोपी दबोचा #TheAccusedArrestedForMakingThePhotoOfTheGirlViralOnSocialMedia #SubahSamachar