Noida News: 500 उपभोक्ताओं ने दस साल से नहीं जमा किया बिल

500 उपभोक्ताओं ने दस साल से नहीं जमा किया बिल - उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है अंतिम नोटिस, एक सप्ताह के भीतर जमा कराना होगा बकाया माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। जिले में 500 उपभोक्ताओं ने दस साल से बिजली का बिल जमा नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करने के बाद अंतिम नोटिस जारी किया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह के अंदर अगर उन्होंने बिल नहीं जमा किया तो उनकेे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में करीब 25 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब 500 करोड़ रुपये का बकाया है। एक मुश्त समाधान योजना के बाद पाक्षिक सेटलमेंट योजना भी पिछले माह लाया गया था। इसके बाद भी विभाग अधिकांश उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के मामले में फिसड्डी साबित हुआ है। बीते तीन माह में विभाग ने करीब 25 हजार उपभोक्ताओं को चिन्हित किया है। बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी बिल जमा नहीं करवा रहे हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि निर्धारित तिथि तक बिल जमा नहीं किया गया तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। ---- जिले में बकायेदारों से वसूली की प्रक्रिया लगातार चलाई जा रही है। करीब 500 से अधिक ऐसे उपभोक्ता भी चिन्हित किए गए हैं, जिन्होंने दस साल में एक रुपये भी बिजली बिल जमा नहीं कराया है। ऐसे उपभोक्ताओं को अंतिम नोटिस भेजा रहा है। -जेबी सिंह, मुख्य अभियंता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 500 उपभोक्ताओं ने दस साल से नहीं जमा किया बिल #500ConsumersHaveNotDepositedTheBillForTenYears #SubahSamachar