Lucknow News: पिछड़ा वर्ग आरक्षण लागू करने के लिए हाईवे जाम

बाराबंकी। निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों ने सोमवार को पटेल चौराहे पर लखनऊ अयोध्या हाईवे जाम कर दिया। देखते ही देखते मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को हटाया। साथ ही बिना अनुुमति प्रदर्शन करने के मामले में संबंधित के विरुद्घ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की है। संगठन ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया गया था। जानबूझकर ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। संगठन ने ओबीसी आरक्षण लागू करते हुए निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर को भी ओबीसी में शामिल करने के बजाय कोटा निर्धारित किया जाए, ताकि दोनों के साथ न्याय हो सके। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष रामकुमार यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि संबंधित के विरुद्घ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 01:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Party workers



Lucknow News: पिछड़ा वर्ग आरक्षण लागू करने के लिए हाईवे जाम #PartyWorkers #SubahSamachar