Poonch News: यातायात विभाग ने सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया,चालकों को किया गया जागरूक

यातायात विभाग ने सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया,चालकों को किया गया जागरूकपुंछ। देश भर की ही तरह पुंछ में भी बुधवार को सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर विभाग की तरफ से वाहन चालकों को सडक सुरक्षा के नियम एंव उपायों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। आज एआरटीओ पुंछ बशारत महमूद ने इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बाली ने पुंछ जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक सप्ताह तक चलने वाले जागरूकता अभियान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक आर टी ओ ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 11 जनवरी से 17 जनवरी तक देश भर में मनाया जाने वाले इस सडक सुरक्ष सप्ताह उद्देश्य वाहन चालकों, यात्रियों, कॉलेज और स्कूल जाने वालों विद्यार्थियों सहित पैदल चलने वालों के बीच यातायात शिक्षा और जागरूकता पैदा करना है। उन्हें सड़क पर सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करना है। सप्ताह के दौरान रैलियों, जागरूकता शिविरों, सेमिनारों, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिताओं और अन्य संबंधित कार्यक्रमों सहित जिले भर में कई गतिविधियां की जाएंगी।उदघटन समारोह में 100 वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करते हुए उन्हें विभिन्न उपायों बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक लोग सड़क हादसों में अपनी जाने गंवाते हैं। ऐसे में अगर सभी लोग यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने और अपनी एवं अन्य लोगों के जीवन को सुरक्षित बनने का आह्वान किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Poonch News: यातायात विभाग ने सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया,चालकों को किया गया जागरूक #NA #SubahSamachar