Poonch News: शेरे-ए-पुंछ यशपाल शर्मा मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

संवाद न्यूज एजेंसीपुंछ। जननेता एवं पूर्व एमएलसी यशपाल शर्मा की पहली बरसी के उपलक्ष्य में उन्हें याद करने एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को शहीद डीएसपी मंजीत सिंह मेमोरियल वाॅलीबाल क्लब की तरफ से शेर ए पुंछ यशपाल शर्मा मेमोरियल वाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन समारोह बुधवार को डिग्री कॉलेज मैदान में किया गया। इसमें भाग लेने वाली जिले भर की आठ टीमों के खिलाडियों, खेल प्रेमियों, गण्यमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस समारोह की अध्यक्षता मोहम्मद तारिक के चेयरमैन शहीद डीएसपी मनजीत सिंह मेमोरियल वॉलीबाल क्लब पुंछ ने की। अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष संजय रैना ने मुख्य अतिथि रहे।इस अवसर पर सभी लोगों ने यशपाल शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कि। मुख्य अतिथि ने यशपाल शर्मा के जीवन एवं उनके राजनीतिक, सामाजिक जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुंछ जिले में अगर कोई सही मायनों में जननेता था तो वह शेर ए पुंछ यशपाल शर्मा थे, जिनके पीछे सभी समुदायों के लोग चलते थे। वह भी सभी को एक समान मान कर उनके लिए हर हाल में खडे़ होते थे। मुख्य अतिथि ने खेलों में मोहम्मद तारिक के प्रयासों एवं योगदान की भी सराहना करते हुए कहा कि तारिक खान के प्रयासों से जिले के युवा नशों से दूर रह कर विभिन्न खेलों से जुडे हुए है। उद्घाटन के उपरांत पहला मैच पुंछ क्लब और शहीद डीएसपी मंजीत सिंह मेमोरियल वाॅलीबाल क्लब के बीच आयोजित किया गया। इसमें मनजीत सिंह मेमोरियल वॉलीबाल क्लब ने पुंछ क्लब 3-1 के सेट से हराया। इसमें मंजीत सिंह क्लब के अंक 25-19, 21-25, 25-9 , 25-20 रहे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप खन्ना, सलीम बंदे एईई, निर्दोष कुमार मानेगर स्पोर्ट्स स्टेडियम, परवेज मलिक, असरार खान, रमीज तारिक और मुश्ताक अहमद थे। पहले मैच में रमीज तारिक, नजारत हुसैन, अंजुम मेहताब और इरफान अहमद रेफरी थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Poonch News: शेरे-ए-पुंछ यशपाल शर्मा मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ #NA #SubahSamachar