Raebareli News: अमृत सरोवर देख सचिव गदगद , सरोवर में तिरंगा लगाकर नाव चलाने पर नाविक को दिए 500 रुपये

रायबरेली-बछरावां। कृषि सचिव अनुराग यादव और डीएम माला श्रीवास्तव ने शनिवार शाम शहर के रतापुर स्थित सेल्फी प्वाइंट के साथ ही बछरावां के नीमटीकर में बनाए गए अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। अमृत सरोवर का काम देख सचिव बेहद खुश हुए। उन्होंने उपायुक्त मनरेगा जीपी कुशवाहा को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए। इसके अलावा अमृत सरोवर में तिरंगा लगाकर नाव चलाने वाले नाविक रामलाल मौर्या को 500 रुपये देकर पुरस्कृत किया।निरीक्षण के दौरान सचिव ने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में सरकार व्यापक काम कर रही है। सभी को बारिश में जल की एक-एक बूंद को बचाने का संकल्प लेना चाहिए। अमृत सरोवर को विकसित करने के पीछे सरकार की मंशा है कि शहर की तरह ही गांव के लोग भी बेहतर वातावरण में सुबह टहलें व व्यायाम करें। कहा कि सभी गांवों में कम से कम एक अमृत सरोवर स्थापित किए जाएंगे। निरीक्षण में सीडीओ पूजा यादव, एडीएम अमित कुमार, बीडीओ एसबी सिंह, अरविंद बाजपेई, नीलम वर्मा शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Raibaraily news



Raebareli News: अमृत सरोवर देख सचिव गदगद , सरोवर में तिरंगा लगाकर नाव चलाने पर नाविक को दिए 500 रुपये #RaibarailyNews #SubahSamachar