Raebareli News: टैंकर की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल
जगतपुर (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर सोमवार को बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार चाचा-भतीेजे को टक्कर मार दी। इससे चाचा की मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हो गया। हादसे के बाद टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक फरार हो गया।रामगढ़ टिकरिया गांव निवासी रामबक्श सिंह (75) अपने भतीजे ध्यानचंद के साथ बाइक से बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जगतपुर आया था। दोपहर बाद वह बाइक से लौट रहा था। जगतपुर चौराहे पर सड़प पार करते समय ऊंचाहार की तरफ से आ रहे टैंकर में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों दोनों घायलों को सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रामबक्श सिंह को जिला चिकित्सालय भेजा गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि घायल रामबक्श की हालत गंभीर था। उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया था, लेकिन रास्ते में मौत हो गई है। टक्कर मार कर भाग रहे टैंकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। हेलमेट लगा होता तो रामबक्श की जान बच सकती थी। उसे सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थी। ध्यानचंद बाइक चला रहा था। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि टैंकर को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:43 IST
Raebareli News: टैंकर की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल #RaibarailyNews #SubahSamachar