सिरसिरा पावर हाउस से मार्च से मिलेगी बिजली : डीएम

रायबरेली। सलोन तहसील क्षेत्र के सिरसिरा में 375 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पावर हाउस से मार्च से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। जल्द ही पावर हाउस का निर्माण पूरा हो जाएगा। डीएम माला श्रीवास्तव ने बताया कि सिरसिरा में बन रहे 400 केवी ट्रांसमिशन (पारेषण) से विद्युत उपकेंद्रों को बिजली आपूर्ति मार्च में शुरू करा दी जाएगी। निर्माण कराने वाली एजेंसियों व अभियंताओं को समय से काम पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बन जाने से जिले के उपभोक्ताओं को बिजली समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सिरसिरा पावर हाउस से मार्च से मिलेगी बिजली : डीएम #RaibarailyNews #LucknowNews #SubahSamachar