Raebareli News: बालक की मौत से नाराज घरवालों ने किया प्रदर्शन

शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में रविवार को मवेशी के हमले में घायल बालक ने सोमवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे नाराज घरवालों ने मंगलवार को बैंती गांव से हैदरगढ़ जाने वाला मार्ग जाम कर दिया। करीब चार घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान मुआवजे का आश्वासन मिलने पर ग्रामीण व परिजन किसी तरह शांत हुए।बैंती गांव निवासी हिमांशु (8) पुत्र रमेश कुमार प्राथमिक विद्यालय निहालखेड़ा में पढ़ता था। रविवार को वह दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान उधर से निकल रहे छुट्टा मवेशी ने उसे सींग मारकर जख्मी कर दिया था। सींग से हुए हमले में बालक का पेट फट गया था। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। सोमवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, बच्चे की मौत से नाराज घरवालों व ग्रामीणों ने देर शाम बैंती-हैदरगढ़ मार्ग जाम कर दिया। यहां करीब चार घंटे तक प्रदर्शन चला। बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती भी मौके पर पहुंचे। महराजगंज तहसीलदार अनिल कुमार के निर्देश पर लेखपाल राम समुझ रावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। लेखपाल ने पीड़ित परिजनों को चार लाख का मुआवजा दिलाने की बात कही। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों को शांत करा दिया गया है। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Died protest



Raebareli News: बालक की मौत से नाराज घरवालों ने किया प्रदर्शन #Died #Protest #SubahSamachar