Jammu News: लोहड़ी का त्योहार, हर तरफ मूंगफली और रेवड़ी की भरमार
संवाद न्यूज एजेंसीअरनिया। 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस समय मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। 10 दिनों से धूप का नहीं निकली है। दूसरी ओर लोहड़ी के त्योहार को लेकर बाजार सज चुके हैं। बाजारों में ज्यादातर ग्राहकों की पसंद मूंगफली, रेवड़ियां, बतासे, गजक छुहारे, सोंगी, चिड़वे और पॉपकॉर्न बनी हुई है।सड़कों के किनारे सजे मूंगफली के स्टाल ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बने हैं। मौके पर ही भूनी जा रही मूंगफली सर्दी में ग्राहक को खरीदारी करने पर मजबूर कर रही है। दूसरी ओर मूंगफली विक्रेताओं में लोहड़ी पर्व पर उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि बड़े पैमाने पर लोग लोहड़ी से पहले इन चीजों की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में मूंगफली इस समय 120 रुपये किलो, गजक 200 रुपये किलो, छुहारे 200 रुपये किलो बिक रहे हैं। लोग उत्साह के साथ इनकी खरीदारी कर रहे हैं। आगामी त्योहार पर किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रहे हैं।मूंगफली विक्रेताओं द्वारा ज्यादातर स्टाल मुख्य सड़क के किनारे लगाए गए हैं, जो ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, और बाजार में जाने से भी लोग परहेज करते हैं। क्योंकि बाजार में कई प्रकार का जाम लगा होता है। इसलिए मुख्य सड़क किनारे मूंगफली विक्रेताओं की चांदी चमकी हुई है। दूसरी ओर लोहड़ी पर्व पर जिन लोगों के घरों में लोहड़ी मनाई जाती है उनकी तरफ से डीजे और ढोल वालों को विशेष तौर पर बुक कर लिया गया है। ताकि लोहड़ी के पर्व को बड़ी धूमधाम से मना सकेंलोहड़ी का त्योहार विशेष तौर पर जिनके घर हाल ही में शादी हुई होती है या जिनके घर बच्चे ने जन्म लिया होता है, उनके यहां लोहड़ी का त्योहार विशेष तौर पर मनाया जाता है। उनके घर वालों की तरफ से मोहल्ले में लोहड़ी बांटी जाती है, जिसमें विशेष तौर पर मूंगफली, बतासे, छुहारे मक्की के पॉपकॉर्न फ्रूट इत्यादि लोगों के घरों में वितरित किया जाता है। लोहड़ी के दिन लोहड़ी वाले घरों में लोगों का लोहड़ी मांगना शुरू हो जाता है। लोग सुंदर मुंद्रीय तेरा कौन विचारा लोकगीत के साथ लोहड़ी वाले घर में बधाइयां देते हैं। उनसे बधाई के तौर पर पैसे मांगते हैं। घर के सदस्यों की तरफ से लोहड़ी मांगने वालों को पैसों मूंगफली बतासे फल फ्रूट के साथ बधाई दी जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
Jammu News: लोहड़ी का त्योहार, हर तरफ मूंगफली और रेवड़ी की भरमार #NA #SubahSamachar