Shamli News: जिले के युवाओं ने देशभर में किया नाम रोशन
शामली। जिले के युवा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाकर नाम रोशन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। ऐसे में देश का नाम रोशन करने वाले शहर के युवाओं पर पेश है यह रिपोर्ट.- मूंगफली व्यापारी का बेटा बना आईएएस शहर के मोहल्ला तालाब रोड निवासी मूंगफली व्यापारी सुशील संगल के बेटे अर्पित संगल ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा-2020 के घोषित परिणाम में 239वीं रैंक पाई। पिता सुशील संगल का नई मंडी में मूंगफली का कारोबार है। अर्पित ने 2014 में इंटर की परीक्षा पास की थी। इसी साल उन्होंने आईआईटी एडवांस में 283वीं रैंक पाई और दिल्ली में चार साल तक बीटेक किया। बीटेक करते हुए तीसरे साल में उनका सैमसंग कंपनी में बैंगलोर में 22 लाख रुपये सालाना पैकेज पर नौकरी मिली, लेकिन उन्होंने ज्वाइन न करके सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी थी। कुछ विषयों की कोचिंग ली और वेबसाइट की मदद ली। अधिकतर समय उन्होंने घर पर रहकर सेल्फ स्टडी की। अर्पित का कहना है कि इस कामयाबी में उन्हें माता-पिता व भाई का भरपूर सहयोग मिला। -दिया नामदेव बनी नेशनल टॉपर, प्रधानमंत्री ने किया सम्मानितसीबीएसई के 2022 की 10वीं परीक्षा में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा दिया नामदेव ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उसे सम्मानित किया। 16 दिसंबर को संसद भवन में उसने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिया से पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहती है, तो दिया ने इंजीनियर बनने की इच्छा जताई थी। प्रधानमंत्री ने छात्रा से परीक्षा में मिले अंकों के बारे में पूछा था। जब छात्रा ने बताया कि उसे 500 में से 500 पूरे अंक मिले हैं तो प्रधानमंत्री ने मुस्कराहट के साथ दिया को निहारते हुए कहा पूर्णांक में से पूरे अंक प्राप्त कर लेना आज की मेधावी पीढ़ी के द्वारा ही संभव हो सकता है, वरना ऐसा करना आसमान के तारे तोड़ लाने जितना कठिन कार्य समझा जाता था।-पावर लिफ्टिंग में किया नाम रोशनगांव खेड़ी बैरागी निवासी अरुण राणा ने हाल ही में इंटरनेशनल एशिया पावर लिफ्टिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता बीते वर्ष नवंबर में किर्गीस्तान में हुई थी। 100 किग्रा भार वर्ग में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने कुल 555 किग्रा वजन उठाया था। इससे पहले भी वह राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। शामली युवा दिवस से सम्बधित फोटो अर्पित संगल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:39 IST
Shamli News: जिले के युवाओं ने देशभर में किया नाम रोशन #TheYouthOfTheDistrictBroughtLaurelsToTheCountry #SubahSamachar