Nagaur Accident: स्कूल बस और बोलेरो की टक्कर में आठ बच्चे घायल, एक गंभीर; CCTV फुटेज में दिखी लापरवाही
नागौर जिले में मेड़ता-खाखड़की रोड पर सोमवार सुबह लगभग 8:35 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। हीरनखुरी के पास स्थित मुख्य मार्ग पर बच्चों से भरी जय राणा पब्लिक स्कूल की बस और तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क पर पलट गई और बोलेरो गाड़ी उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। 8 बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर हादसे में स्कूल बस में सवार 7 से 8 बच्चे घायल हो गए। इनमें 11 वर्षीय एक बच्ची को गंभीर सिर की चोट लगी है। अन्य बच्चों को भी चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार एक बच्ची को मामूली चोटें थीं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बोलेरो में मौजूद दोनों व्यक्तियों को भी हल्की चोटें लगीं। CCTV फुटेज में सामने आई लापरवाही हादसे की पूरी घटना पास की दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है कि बोलेरो चालक चौराहे को क्रॉस करने ही वाला था, तभी सामने से आती स्कूल बस को उसने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। दृश्य में बोलेरो की असावधानी और तेज गति साफ दिखाई देती है। स्कूल बस चालक ने बताया हादसे का घटनाक्रम बस चालक के अनुसार वह सुबह की पहली ट्रिप पर था और चौराहे पर पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। उसका कहना है कि रफ्तार अधिक होने से दोनों वाहन पलट गए, अन्यथा नुकसान और अधिक हो सकता था। बोलेरो चालक पर मुकदमा दर्ज हादसे की सूचना मिलते ही मेड़ता सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू करवाया। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग और बच्चों की जान जोखिम में डालने के आरोप में IPC की धारा 279, 337, 338 और मोटर वीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं और CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया है और जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। यह भी पढ़ें-Royal Wedding:जेनिफर लोपेज की शानदार परफॉर्मेंस, रणवीर का बड़ा खुलासा; ट्रंप जूनियर सहित सितारों से सजी शादी अभिभावकों में आक्रोश, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल घटना के बाद अभिभावकों में रोष फैल गया है। कई लोग स्कूल परिसर के बाहर एकत्र होने लगे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम की मांग की। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:28 IST
Nagaur Accident: स्कूल बस और बोलेरो की टक्कर में आठ बच्चे घायल, एक गंभीर; CCTV फुटेज में दिखी लापरवाही #CityStates #Nagaur #Rajasthan #SubahSamachar
