Rajasthan News: मेड़ता से भाजपा विधायक के चेहरे पर पोती गई कालिख, गरमाई सियासत; CM भजनलाल का दौरा हुआ था रद्द
नागौर जिले के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक तनाव गहराता जा रहा है। भाजपा विधायक लक्ष्मण राम कलरू के चेहरे पर कालिख पोती गई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासी हलचल तेज हो गई। यह कालिख उस होर्डिंग पर लगाई गई थी, जो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे के स्वागत के लिए हेलीपैड स्थल पर लगाया गया था। मुख्यमंत्री का यह दौरा लगातार तीसरी बार रद्द हुआ, जिससे क्षेत्र में असंतोष और बढ़ गया। होर्डिंग पर कालिख, सोशल मीडिया पर बहस अज्ञात लोगों द्वारा की गई इस हरकत में केवल विधायक के चेहरे पर कालिख पोती गई, जबकि मुख्यमंत्री का चेहरा जस का तस रहा। तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कोई इसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रहा है, तो कोई इसे जनता की नाराजगी का संकेत मान रहा है। विपक्षी दल इसे भाजपा सरकार की नाकामी से जोड़ रहे हैं, वहीं सत्ताधारी खेमे ने इसे सुनियोजित साजिश करार दिया है। स्थानीय लोगों और प्रतिक्रियाओं की झलक गांव के निवासी रामेश्वर लाल का कहना है कि यह घटना लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है। उनका मानना है कि नाराजगी व्यक्त करने के और भी तरीके हो सकते हैं। दूसरी ओर, कुछ लोग सीएम दौरा बार-बार रद्द होने से निराशा जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि विधायक का झाड़ू वाला डायलॉग तो हिट है, लेकिन कालिख वाली घटना शर्मनाक है। वहीं, अन्य ने कहा कि सीएम दौरा रद्द, तो गुस्सा निकालने का तरीका बदलो। लोकतंत्र में ऐसी गुंडागर्दी नहीं चलेगी। यह भी पढ़ें-Veer Sharma:कोटा में टीवी एक्टर वीर शर्मा और उनके भाई की घर में आग लगने से मौत, मां भी हैं मशहूर एक्ट्रेस दूसरा वीडियो बना चर्चा का विषय इसी बीच एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायक लक्ष्मण राम कलरू स्वच्छता अभियान के दौरान मजाकिया अंदाज में कहते दिख रहे हैं कि मेरे तो झाड़ू लग गया मंत्रीजी, अब आप ही झाड़ू लगा लो। इस बयान को लेकर भी सोशल मीडिया पर गर्मागर्म बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों ने इसे हास्यप्रद और सहज बताया, तो कुछ ने इसे अनुचित और अपमानजनक करार दिया। सीएम के दौरे का रद्द होना जल संकट, सड़क निर्माण और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जुड़ा बताया जा रहा है। क्षेत्रवासी उम्मीद कर रहे हैं कि यह विवाद शांत हो और विकास कार्य पटरी पर लौटें। पुलिस जांच में जुटी, माहौल संवेदनशील मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, घटनास्थल से होर्डिंग को हटा लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। यह भी पढ़ें-Rajasthan:किशोरी का पीछा कर गरबा पंडाल में घुसा नाबालिग, बताया झूठा नाम; सामान छीन बनाने लगा साथ चलने का दबाव
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 19:26 IST
Rajasthan News: मेड़ता से भाजपा विधायक के चेहरे पर पोती गई कालिख, गरमाई सियासत; CM भजनलाल का दौरा हुआ था रद्द #CityStates #Nagaur #Rajasthan #SubahSamachar