Saharanpur News: नायब तहसीलदार ने पकड़े अवैध खनिज से 12 भरे वाहन
बेहट। नायब तहसीलदार फैजाबाद संजय कुमार ने सोमवार की रात थाना मिर्जापुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान खनिज से भरे 12 वाहन पकड़े। इनमें बिना रॉयल्टी खनिज का परिवहन किया जा रहा था। सभी क्षमता से अधिक खनन सामग्री भरे थे। क्षेत्र से खनिज का अवैध एवं ओवरलोड परिवहन बड़े पैमाने किया जा रहा है। सोमवार की रात बिना रॉयल्टी क्षमता से अधिक खनिज का परिवहन होने की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार फैजाबाद संजय कुमार थाना मिर्जापुर क्षेत्र में पहुंचे। आधी रात से सुबह तक चेकिंग की गई। इस दौरान 12 वाहन ऐसे पकड़े गए, जिनमें बिना रॉयल्टी क्षमता से अधिक खनिज का परिवहन किया जा रहा था। उन्होंने सभी वाहनों को पकड़कर थाना मिर्जापुर पुलिस को सौंप दिए। इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह एसडीएम दीपक कुमार और सीओ मुनीशचंद भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि सभी वाहनों पर कार्रवाई के लिए खनन एवं परिवहन समेत अन्य संबंधित विभागों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:24 IST
Saharanpur News: नायब तहसीलदार ने पकड़े अवैध खनिज से 12 भरे वाहन #NaibTehsildarCaught12VehiclesFilledWithIllegalMinerals #SubahSamachar