Una News: घनारी तहसील को नायब तहसीलदार, यासीन मुहम्मद सोनी ने संभाला पदभार
संवाद न्यूज एजेंसीघनारी (ऊना)। घनारी तहसील में लंबे समय से रिक्त चल रहे नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति हो गई है। यासीन मुहम्मद सोनी ने बतौर नायब तहसीलदार पदभार संभाल लिया है। यह पद छह माह से खाली था, इस कारण लोगों को राजस्व से जुड़ी समस्याओं को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। यासीन मुहम्मद सोनी धर्मशाला के निवासी हैं और राजस्व विभाग से सेवा निवृत्त हो चुके हैं। उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से सेवा विस्तार प्रदान किया गया है। यह विस्तार छह माह की अवधि के लिए दिया गया है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद स्पष्ट किया कि क्षेत्र के लोगों के काम को प्राथमिकता दी जाएगी और उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। छह माह से नायब तहसीलदार का पद खाली रहने के कारण घनारी तहसील का सारा कार्य तहसीलदार के जिम्मे था यदि किसी कारणवश तहसीलदार को जरूरी कार्य के लिए जाना होता था तो लोगो के काम प्रभावित होते थे । अब नायाब तहसीलदार के रूप में यासीन मुहम्मद सोनी के पदभार संभालने के बाद इन कार्यों के तेजी से निपटारे की उम्मीद जगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2025, 19:23 IST
Una News: घनारी तहसील को नायब तहसीलदार, यासीन मुहम्मद सोनी ने संभाला पदभार #NaibTehsildarOfGhanariTehsil #YasinMuhammadSoniTookCharge #SubahSamachar