National Girl Child Day: दफ्तर में बेटी के साथ लें फोटो और अमर उजाला को भेजें, तीन बजे से पहले कर लें ये काम
अमर उजाला नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे यानी 24 जनवरी को खास बनाना चाहता है। इस दिन के लिए हम दफ्तर में बिटिया मुहिम लेकर आए हैं। आज आप अपनी एक साल से 18 साल तक की बेटियों को अपने दफ्तर ले जाएं। उन्हें अपने काम के बारे में बताएं। उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाएं, उनके साथ अपनी फोटो खींचें और अमर उजाला को भेज दें। इसमें कुछ शब्द अपनी बेटी के बारे में जरूर लिखें। अपना व बेटी का नाम, कहां काम करते हैं, किस शहर से हैं, यह भी लिखें। आपकी इस तस्वीर को हम अमर उजाला में छायेंगे। फोटो 24 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक ईमेल आईडी [email protected] jala.com पर भेज सकते हैं। खबर के साथ लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके फोटो भेज सकते हैं। किसी तरह की दिक्कत आए तो मोबाइल नंबर 8887863180 पर संपर्क कर सकते हैं। माता या पिता के साथ आने वाले चुनिंदा फोटो 25 जनवरी के अंक में प्रकाशित किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 11:03 IST
National Girl Child Day: दफ्तर में बेटी के साथ लें फोटो और अमर उजाला को भेजें, तीन बजे से पहले कर लें ये काम #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #GirlChildDay #NationalGirlChildDay2025 #SubahSamachar