Navjot Kaur: निलंबन के बाद और बढ़ा विवाद... नवजोत कौर के निशाने पर कांग्रेस के नेता; कैप्टन और वड़िंग पर आरोप

निलंबन के बाद कांग्रेस नेत्री व पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने खुलकर पंजाब के कई वरिष्ठ कांग्रेसियों को अपने निशाने पर ले लिया है। उन्होंने मौजूदा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा व पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (अब भाजपा में) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा राजस्थान में भी कांग्रेस के टिकटों को बेचा गया, यह आरोप लगाकर नवजोत कौर ने कांग्रेस में छिड़े बवाल को और हवा दे दी है। निलंबन के बाद प्रतिक्रिया देते हुए नवजोत ने कहा कि उन्होंने यह कहा था कि पंजाब के लोग उनके पति नवजोत सिद्धू को सीएम देखना चाहते हैं लेकिन उनके पास सीट फाइट करने के लिए 500 करोड़ नहीं हैं। वे लोग तो अपना चुनाव लोगों से जुटाए चंदे पर लड़ते हैं और पार्टी से रुपया मांगते हैं क्योंकि हमारे पास काला धन नहीं है। पता चला है कि उन्हें एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने लीगल नोटिस भेजा है, वे हर मंच पर सबूत के साथ लड़ने को तैयार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Navjot Kaur: निलंबन के बाद और बढ़ा विवाद... नवजोत कौर के निशाने पर कांग्रेस के नेता; कैप्टन और वड़िंग पर आरोप #CityStates #Chandigarh #Patiala #NavjotKaur #SubahSamachar