Sirsa News: एनआईए ने जारी किए नोटिस, किया तलब
डबवाली। एनआईए दिल्ली की टीम ने चौटाला एरिया में हुए ट्रिपल मर्डर केस में से दो केसों पर जांच-पड़ताल व कार्रवाई कर रही है। बीते दिवस वीरवार को एनआईए दिल्ली से एचसी विशाल कुमार सदर थाना डबवाली पहुंचे और थाना प्रभारी के साथ गांव चौटाला में छोटू भाट पुत्र संतलाल भाट के घर, रोहताश पुत्र साहब राम निवासी गांव भारूखेड़ा एवं सुखविंद्र उर्फ मिंडा पुत्र बंसी लाल को नोटिस तामिल करवाकर शुक्रवार को एनआईए के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया। इस संबंध में सदर थाना प्रभारी देवी लाल ने बताया कि उक्त तीनों को आज दिल्ली में एनआईए के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। अब दिल्ली का मामला है और वे तीनों दिल्ली पेश होने गए हैं या नहीं यह कहा नहीं जा सकता। जिक्रयोग है कि गांव चौटाला निवासी छोटू भाट कई मामलों में आरोपित हैं और केस चल रहे हैं। स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच व सीबीआई द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है। अब एनआईए ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:41 IST
Sirsa News: एनआईए ने जारी किए नोटिस, किया तलब #Crime #Murder #Arrest #Case #NIA #SubahSamachar