Punjab: आतंकी हैप्पी पसिया पर एनआईए ने रखा पांच लाख का इनाम, थानों पर ग्रेनेड हमलों का है आरोपी
पंजाब में पुलिस थानों पर लगातार हो रहे ग्रेनेड हमलों के मुख्य आरोपी आतंकी हैप्पी पसिया पर एनआईए की ओर से पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। हैप्पी पसिया के बारे में ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए भी सूचना दी जा सकती है। अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पसिया की ओर से लगातार पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले करवाए जा रहे हैं। आतंकी पसिया पाकिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर यह सारे हमले करवा रहा है। एनआईए की तरफ से अब आतंकी को पकड़ने के लिए सख्त करवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:55 IST
Punjab: आतंकी हैप्पी पसिया पर एनआईए ने रखा पांच लाख का इनाम, थानों पर ग्रेनेड हमलों का है आरोपी #CityStates #Amritsar #PunjabPolice #TerroristHappyPasia #Nia #SubahSamachar