UP Weather: बनारस और शिमला की रात एक जैसी ठंडी, पारा 8.8 डिग्री; 13 किमी प्रति घंटे की गति से बही पछुआ हवा

Varanasi News: इन दिनों बनारस और शिमला की रातें एक जैसी सर्द हो रहीं हैं। बीती रात को शिमला का पारा 8.6 डिग्री और बनारस का 8.8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। बनारस का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री कम दर्ज किया गया। हालांकि शिमला का न्यूनतम पारा सामान्य से एक डिग्री ऊपर रहा। वहीं अधिकतम तापमान बनारस से सात डिग्री ज्यादा है। शनिवार को वाराणसी जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि शिमला का 16 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान दोपहर में तेज धूप निकली, लेकिन 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बही पछुआ हवा ने हल्की ठंडक सी महसूस कराई। बड़ी संख्या में लोग घाटों पर धूप सेंकने पहुंचे, लेकिन धूप की तीव्रता शाम 4 बजे तक ही खत्म हो जाने से ठंडक फिर बढ़ गई। कोहरा और धुंध की संभावना बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दो दिन में न्यूनतम तापमान बढ़ेगा, लेकिन उसके बाद तेजी से नीचे गिरेगा। वहीं मौसम साफ होने के चलते कोहरा और धुंध छाने की पूरी संभावना बन गई है। बनारस में दिसंबर में ला नीना का प्रभाव अब दिख सकता है। इससे दिन का तापमान हर साल से 2-3 डिग्री तक नीचे जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 23:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather: बनारस और शिमला की रात एक जैसी ठंडी, पारा 8.8 डिग्री; 13 किमी प्रति घंटे की गति से बही पछुआ हवा #CityStates #Varanasi #UpWeatherToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar