Siddharthnagar News: रूद्राभिषेक व कथा के लिए कल निकलेगी कलश यात्रा
संवाद न्यजू एजेंसीभनवापुर। डुमरियागंज क्षेत्र के अगया में रुद्राभिषेक, कथा कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन जाएगा। जो 14 जुलाई से शुरू होगा। इससे रविवार को अगया से डुमरियागंज स्थित राप्ती तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। शुक्रवार को इस संबंध में बहेरिया गांव में प्रधान संघ के अध्यक्ष दिलीप पांडेय उर्फ छोटे पांडेय ने लोगों के साथ बैठक की। इसमें यज्ञाचार्य संतोष दास ने बताया कि श्रावण माह पर रुद्राभिषेक सुबह आठ बजे से व कथा का दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे होगी। प्रवचन के दौरान श्रीराम वैदेही मंदिर, अयोध्या धाम के डॉ. श्रीधराचार्य महाराज कथा का रसपान कराएंगे। 22 जुलाई को पूर्णाहुति व भंडारा होगा। यज्ञाचार्य ने क्षेत्रीय लोगों से कथा में शामिल होने अपील की है। बैठक में राजेश पांडेय, राजू पांडेय, कुलदीप पांडेय, राम अचल यादव, वीरेंद्र दुबे, सुनील, राजाराम गौतम, राम लौटन यादव आदि मौजूद रहे। ह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 11, 2025, 23:34 IST
Siddharthnagar News: रूद्राभिषेक व कथा के लिए कल निकलेगी कलश यात्रा #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar
