Deoria News: गाजे-बाजे के साथ निकाली निशान यात्रा, लगे बाबा के जयकारे

देवरिया। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से सोमवार को खाटू वाले श्याम प्रभु का 21वां फाल्गुन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह छह बजे से ही श्याम प्रेमी पंडित दीनदयाल पार्क स्थित शिव मंदिर पर एकत्र होने लगे। यहां से श्याम मंदिर के पुजारी रविंद्र पाठक ने निशान ध्वज का पूजन कराया, इसके बाद कतारबद्ध होकर निशान यात्रा जयघोष के बीच निकाली गई। निशान यात्रा में आगे-आगे डीजे, श्याम प्रेमियों का जत्था, फिर खाटू वाले श्याम प्रभु का रथ और सैकड़ो की संख्या में झूमते नाचते गाते श्याम प्रेमी बाबा की जयकार लगाते हुए चले जा रहे थे। यात्रा जलकल रोड, मोतीलाल रोड, नई बाजार, बजाजी गली होते हुए श्री श्याम मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुई। मंदिर में सुव्यवस्थित तरीके से बाबा को निशाना समर्पित हो इसके लिए अंबरीश अग्रवाल, कन्हैया खेतान, विवेक कमानी, रोशन नांगलिया, सज्जन केजरीवाल, सुधीर गोयल, अनूप कनोडिया आदि सेवादार लगे रहे। शाम पांच बजे से बाबा की श्रृंगार आरती हुई। रात में गोंडा के पंकज निगम, लखनऊ की अनुष्का मिश्रा व स्थानीय गायक अरुण पांडेय ने अपने भजनों की प्रस्तुतियों से भक्तों को भक्ति भाव में झूमने पर मजबूर कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 01:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: गाजे-बाजे के साथ निकाली निशान यात्रा, लगे बाबा के जयकारे #DeoriaNews #SubahSamachar