महिला को अर्द्धनग्न कर पीटा: नहीं हुई कार्रवाई, परिजन पूर्व सांसद से मिले, पुलिस बोली-आरोपियों की तलाश जारी

थाना दादों क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से छेड़खानी करने, विरोध करने पर परिवार की महिला रसोइया को अर्द्धनग्न कर पीटने व अश्लील हरकत करने के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आहत परिजन सोमवार को एटा के पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू एवं राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के अलीगढ़ में मैरिस रोड स्थित आवास पर पहुंच गए। यहां वे बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलना चाहते थे। उनके न होने पर पूर्व सांसद से उनकी मुलाकात की। पूर्व सांसद ने इस प्रकरण में अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहा है। पूरा वाकया पिछले सप्ताह का है। गांव की एक किशोरी खेतों पर जा रही थी, तभी उसके साथ छेड़खानी की गई। विरोध में परिवार की एक महिला रसोइया ने छेड़खानी कर रहे युवक को पीट दिया था। इस विवाद को उस दिन शांत करा दिया गया। बाद में युवक को पीटने वाली महिला रसोइया प्राथमिक विद्यालय जा रही थी। तभी उसे घेरकर खेत में पेड़ से बांधकर अर्द्धनग्न कर दिया गया। उसे पीटा गया व अश्लील हरकत की गई। महिला के पति का आरोप है कि ग्रामीणों को आता देख आरोपी भाग गए। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस प्रकरण में अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रकरण में पूर्व सांसद राजवीर सिंह ने अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहा है। सीओ छर्रा धनंजय का कहना है कि मामले में मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 1 अप्रैल को न्यायालय में महिला के बयान कराए जाएंगे। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 22:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महिला को अर्द्धनग्न कर पीटा: नहीं हुई कार्रवाई, परिजन पूर्व सांसद से मिले, पुलिस बोली-आरोपियों की तलाश जारी #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #BeatUpWoman #DadonAligarh #AligarhNews #ExMpRajveerSingh #SubahSamachar