Siddharthnagar News: समिति पर नहीं है डीएपी किसान हो रहे परेशान

पकड़ी बाजार। साधन सहकारी समिति पर डीएपी खाद न होने से किसानों को खेत में धान की रोपाई के लिए परेशानी हो रही है। उनको मजबूरन प्राइवेट दुकान से अधिक दाम में खरीदनी पड़ रही है। साधन सहकारी समिति, जम्हिरिया, जखौलिया, नगपरा पर डीएपी खाद न होने से किसानों को खेत में धान की रोपाई के समय खाद डालने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्र के मंतन निषाद, कल्लू , जगराम, संदीप, राशिद, फूल चंद्र आदि ने समिति पर डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में जम्हिरिया समिति के सचिव अजीत कुमार ने बताया कि अभी रैक नहीं लगा है। बहुत जल्द ही समिति पर डीएपी खाद उपलब्ध हो जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 11, 2025, 23:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
SIDDHARTHNAGAR NEWS



Siddharthnagar News: समिति पर नहीं है डीएपी किसान हो रहे परेशान #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar