Panipat News: जिला सचिवालय में कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी समय पर नहीं आ रहे

पानीपत। सरकारी कार्यालय ही नहीं जिला सचिवालय में भी कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी सुबह समय पर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सुबह नौ बजे लगने वाले कार्यालयों में 10 बजे काम शुरू हो पाता है। वहीं दोपहर को एक बजे लंच ब्रेक और फिर शाम को समय से पहले जाने की जल्दी हो जाती है। कई कर्मचारी तो शाम को चार बजे ही कार्यालय छोड़ देते हैं।बुधवार को जिला सचिवालय में तहसील और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों का सच जाना गया। सुबह नौ बजे तहसील में रजिस्ट्री खिड़की पर तीन लोग अपने काम कराने के लिए खड़े थे। अंदर दो कर्मचारी अपने काम में लगे थे। रमेश और दीपक ने बताया कि वे रजिस्ट्री कराने के लिए आए हैं। अंदर तहसीलदार और नायब तहसीलदार के कार्यालय खाली मिली। जबकि इनकी आईडी पर ही रजिस्ट्री शुरू की जाती हैं। प्रथम और द्वितीय तल पर स्थिति प्रशासनिक ब्लॉक के कार्यालय में अधिकारी नहीं मिले। यहां इक्का-दुक्का फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे के बाद भी प्रशासनिक ब्लॉक की पार्किंग में एक भी अधिकारी की गाड़ी नहीं पहुंची थी। करीब 10 बजे कर्मचारियों ने आना शुरू किया। इसके बाद ही कार्यालयों में काम शुरू हो पाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: जिला सचिवालय में कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी समय पर नहीं आ रहे #NotOnlyTheEmployeesButEvenTheOfficersAreNotComingOnTimeInTheDistrictSecretariat. #SubahSamachar