Raebareli News: चार सीडीपीओ का वेतन रोका, दो को मिली चेतावनी
रायबरेली। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार के वितरण में मनमानी मिलने पर चार सीडीपीओ को वेतन रोक दिया गया है। दो सीडीपीओ को चेतावनी दी गई है। बुधवार को डीएम माला श्रीवास्तव ने बचत भवन में हुई समीक्षा बैठक में खराब प्रगति मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने पोषाहार वितरण शत-प्रतिशत कराकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए।बैठक में ब्लॉकों में पोषाहार वितरण की समीक्षा की गई, जिसमें सतांव, बछरावां, महराजगंज व शिवगढ़ की प्रगति सबसे खराब मिलने पर डीएम ने संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। छतोह व जगतपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारियों को पुष्टाहार वितरण में लापरवाही बरतने पर चेतावनी जारी किया। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
Raebareli News: चार सीडीपीओ का वेतन रोका, दो को मिली चेतावनी #Notice #SubahSamachar