Raebareli News: पांच सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि, चार को कठोर चेतावनी
जगतपुर (रायबरेली)। ब्लॉक सभागार में बुधवार को डीसी मनरेगा जीपी कुशवाहा ने जगतपुर व दीनशाह गौरा में मनरेगा से हुए कार्यों की समीक्षा की। खराब प्रगति मिलने पर पांच सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही चार सचिवों को कठोर चेतावनी दी। दो ग्राम रोजगार सेवकों की सेवा समाप्त करने के आदेश दिए। समीक्षा में दोनों ही ब्लॉकों में मनरेगा की प्रगति बेहद खराब मिली। कार्य में लापरवाही बरतने पर जगतपुर ब्लॉक के सचिव अनीश, विक्रम जैन, पवन कुमार, आलोक कुमार, संगीता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इसके अलावा दीनशाह गौरा ब्लॉक के सचिव अंकित मिश्रा, अभिनव यादव, बुधराज, रामबरन को चेतावनी दी। रोजगार सेवक चिचौली सत्येंद्र व रोजगार सेवक पूरबगांव सुधा सिंह को सेवा से हटाने के आदेश दिए। बीडीओ हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि मनरेगा प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। लापरवाही मिलने पर सचिवों पर कार्रवाई की गई। बैठक में एपीओ पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
Raebareli News: पांच सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि, चार को कठोर चेतावनी #Notice #SubahSamachar