Hardoi News: एसएलडब्ल्यूएम में लापरवाही, उप निदेशक ने पांच एडीओ से किया जवाब-तलब

हरदोई। सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट (एसएलडब्ल्यूएम) में लापरवाही बरतने पर पंचायतीराज विभाग के उप निदेशक ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने शून्य खर्च पर पांच विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को नोटिस जारी कर सवाल जवाब किया है।पंचायतीराज विभाग के माध्यम से पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में एसएलडब्ल्यूएम के कार्य कराए जाने हैं। शासन की ओर से स्वीकृति के साथ ही राशि का आवंटन भी किया जा चुका है। उप निदेशक गिरीश चंद्र ने एडीओ को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा है कि कुल आवंटित राशि में से एक भी रुपया खर्च न किया जाना, कार्य की शुरुआत न होने का प्रमाण है। उन्होंने कहा है कि इसमें लापरवाही पर अपर मुख्य सचिव और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के मिशन निदेशक ने भी नाराजगी जाहिर की है।एसएलडब्ल्यूएम के काम न कराने वाले एडीओ में अहिरोरी के प्रमोद कुमार, सुरसा के रमेश प्रकाश दीक्षित, हरपालपुर के इमरान अली, कोथावां के राम विलास व कछौना के प्रभारी एडीओ संतोष कुमार से उप निदेशक ने तीन दिन में साक्ष्य सहित उत्तर मांगे हैं। चेतावनी दी है कि उत्तर प्राप्त न होने की दशा में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।इन ग्राम पंचायतों में नहीं खर्च की गई राशिउप निदेशक ने समीक्षा के बाद जारी पत्र में बताया कि विकास खंड सुरसा की ग्राम पंचायत पहुंतेरा, हरपालपुर की हरपालपुर और पलिया कीरतपुर, कोथावां की झरोईया, कलयानमल, जनिगांव, नगवा, सिकंदरपुर और गौरी कोथावां, अहिरोरी की करीमनगर सैदापुर, कछौना की गौसगंज, लोनहरा, टिकारी, खजोहना और गाजू में एसएलडब्ल्यूएम के तहत जारी राशि में अभी तक एक रुपये खर्च नहीं किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: एसएलडब्ल्यूएम में लापरवाही, उप निदेशक ने पांच एडीओ से किया जवाब-तलब #HrdSlwmPanchayatOfficerNotice #SubahSamachar