Mahakumbh: स्नानार्थियों की संख्या 56 करोड़ पार, लगातार पांचवें दिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगातार बना हुआ है। बुधवार को लगातार पांचवां दिन रहा जब एक करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। इसका नतीजा रहा कि दिन में 10 बजे ही कुल स्नानार्थियों की संख्या 56 करोड़ पार हो गई। माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद सिर्फ एक दिन रहा जब स्नानार्थियों की संख्या एक करोड़ से कम रही। हालांकि, उस दिन भी 96 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया था। इसके बाद हर दिन करीब सवा करोड़ लोगों ने स्नान किया। त्रिवेणी के प्रति आस्था एवं श्रद्धा का यह रेला बुधवार को भी दिखाई दिया। काली, त्रिवेणी, बांध, नागवासुकी, संगम लोअर समेत सभी मार्गों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। स्थिति यह रही अखाड़ों के अलावा ज्यादातर संत भी जा चुके हैं। इसके बावजूद इन क्षेत्रों के ज्यादातर मार्गों पर भी श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बनी रही। इसका नतीजा रहा कि संगम एवं झूंसी की तरफ ऐरावत के अलावा अन्य घाटों पर भी स्नानार्थियों की कतार लगी रही। यह सिलसिला भोर से शुरू हुआ तो देर शाम तक जारी रहा। इसका नतीजा रहा कि दिन में 10 बजे तक ही कुल स्नानार्थियों की संख्या 56 करोड़ पार हो गई। मेला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तक कुल 55.56 लोग स्नान कर चुके हैं। वहीं बुधवार की सुबह 10 बजे तक 49 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके थे। इस तरह से कुल स्नानार्थियों का आंकड़ा सुबह 10 बजे ही 56 करोड़ पार हो गया। वहीं शाम छह बजे तक 1.08 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahakumbh: स्नानार्थियों की संख्या 56 करोड़ पार, लगातार पांचवें दिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #Mahakumbh2025 #MahakumbhPrayagraj #Mahakumbh2025Date #SubahSamachar