Muzaffarnagar News: सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा, 16 लोगों को नोटिस

खतौली। गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। करीब 16 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। सिंचाई विभाग अवैध कब्जा रोकने के लिए दो किमी की दीवार कराने की तैयारी कर रहा है।कांवड़ पटरी के निकट रहने वाले बस्ती के लोगों ने अपने मकानों के दरवाजे पटरी मार्ग की ओर खोल लिए हैं। दरवाजों के सामने सिंचाई विभाग की जमीन पर अपना सामान रखना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं जमीन में दुकानें भी लगानी शुरू कर दी हैं। सिंचाई विभाग की भूमि में पार्किंग चल रही है।सिंचाई विभाग के जिलेदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गंगनहर पटरी पर सिंचाई विभाग की जमीन में अवैध कब्जा करने वाले 16 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। अलकनंदा नहर पुल से सठेड़ी पुल की ओर दो किमी तक आरसीसी एवं ईंट की साढ़े तीन मीटर ऊंची दीवार करने के लिए स्वीकृति मांगी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद दीवार कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 21, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा, 16 लोगों को नोटिस #OccupationOfIrrigationDepartment'sLand #NoticeTo16People #SubahSamachar