Siddharthnagar News: अधिकारी पर अभ्रदता का आरोप, रोजगार सेवकों का प्रदर्शन
- शोहरतगढ़ ब्लॉक परिसर में किया धरना प्रदर्शनसंवाद न्यूज एजेंसीशोहरतगढ़। एक जिला स्तरीय अधिकारी पर जांच के दौरान रोजगार सेवक से अभद्रता का आरोप लगाते हुए रोजगार सेवकों ने ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। रोजगार सेवकों ने जिला विकास अधिकारी के रवैये की निंदा की। कहा कि किसी भी अधिकारी को कर्मचारी को अभद्र भाषा व गाली देकर मारने की धमकी देने गलत है। इनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा शोहरतगढ़ के जमुनी में ग्रामीणों के समक्ष मनरेगा कार्य कर रहे मजदूरों की जांच करने आए थे। गांव के रोजगार सेवक रविशंकर मिश्र का आरोप है कि जांच के दौरान डीडीओ ने मुझे अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जब इसका विरोध किया, तो उन्होंने गाली देकर हाथ उठाकर मारने की धमकी दिया, जिसको लेकर मौजूद ग्रामीण व मजदूर ने डीडीओ का विरोध किया। उसके बाद मामले की जानकारी पर रोजगार सेवक संघ ब्लाॅक अध्यक्ष विजय दुबे ने ग्राम पंचायत के रोजगार सेवकों का आह्वान किया। उन्होंने रोजगार सेवक को अपमानित करने के विरोध में ब्लाॅक पर धरना दिया। रोजगार सेवकों ने बीडीओ के माध्यम डीएम से डीडीओ पर कार्रवाई करने की मांग किया। कहा कि जब तक डीडीओ पर कार्रवाई नहीं होगी, तो रोजगार सेवक विकास कार्य नहीं करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान काशीराम, दीनदयाल, राकेश चौधरी, बृजेश चौधरी, रामरक्षा, राजाराम, दिनेश कुमार, राम लखन, पूजा, मीरा देवी, रामपाल चौधरी, अनीता, कुलदीप, सुग्रीव यादव, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। ---बाेले जिम्मेदारडीएम के समक्ष जमुनी गांव निवासी एक व्यक्ति मनरेगा में मास्टररोल में अनियमितता की शिकायत किया था। डीएम के आदेश पर गांव में मौके की जांच किया। जहां मस्टररोल में मजदूर की हाजिरी दो मुंबई व एक हैदराबाद में रह रहे व्यक्ति लगी थी। यह अनियमितता मिलने पर रोजगार सेवक को कड़ी चेतावनी देकर सुधार करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जो आरोप रोजगार सेवक ने लगाया है, वह निराधार है।-जीपी कुशवाहा, डीडीओ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 23:59 IST
Siddharthnagar News: अधिकारी पर अभ्रदता का आरोप, रोजगार सेवकों का प्रदर्शन #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar
