Budaun News: हिस्ट्रीशीटर सुरेश तोमर के मकान समेत दुकानों तक पहुंचे अफसर

उझानी में एसडीएम समेत सीओ ने चिह्नित कीं हिस्ट्रीशीटर की अचल संपत्तियांसरकारी स्तर पर निर्माण अवैध होने की सुगबुगाहट, गिराए जा सकते हैं निर्माणउझानी (बदायूं)। बरेली के तिहरे हत्याकांड में नामजदगी के बाद से फरार हिस्ट्रीशीटर सुरेशपाल तोमर उर्फ सुरेश प्रधान की अचल संपत्तियां शुक्रवार अपराह्न पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने चिह्नित कीं। दुकानों समेत मिनरल वाटर प्लांट और मकान का निर्माण अवैध होने की सुगबुगाहट है। अगर ऐसा हुआ तो जल्द ही इन निर्माणों पर बुलडोजर चल सकता है। एसडीएम एसपी वर्मा और सीओ शक्ति सिंह ने हिस्ट्रीशीटर सुरेश तोमर के बहादुरगंज मोहल्ला स्थित एक परिसर को राजस्व कर्मियों से चिह्नित कराया। इस परिसर में दो दुकानों के अलावा मिनरल वाटर प्लांट लगा है। एक दुकान में उसका आरोपी बेटा फिजियोथिरैपी करता था। इस परिसर का निर्माण करीब पांच-छह साल पहले हुआ है। इसके बाद पुलिस-प्रशासनिक टीम किलाखेड़ा मोहल्ला स्थित उसके मकान पर पहुंची। मेनगेट समेत पीछे के दरवाजे के आसपास इलाके की स्थिति पर गौर करने के बाद एसडीएम और सीओ ने हिस्ट्रीशीटर के पड़ोसियों से उसके रहन-सहन और आने-जाने वालों के बारे में जानकारी हासिल की।बताते हैं कि सुरेश के मकान और दुकानों के निर्माण की अनुमति को लेकर नगर पालिका परिषद से भी जानकारी मांगी गई है। बता दें कि बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर की कटरी में जमीन पर कब्जे को लेकर तीन दिन पहले सरदार परमवीर सिंह और सुरेश तोमर के बीच जमकर गोलियां चली थीं। इसमें परमवीर पक्ष के दो और सुरेश तोमर का एक साथी मारा गया था।सुरेश के करीबियों पर भी नजर, सीडीआर में आए कई नंबरहिस्ट्रीशीटर सुरेश तोमर और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात दबिशों में जुटी पुलिस ने दूसरे तरीके से भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बताते हैं कि पुलिस ने बृहस्पतिवार की दोपहर सुरेश समेत उसके बेटों और भतीजों के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई। सीडीआर में जो नंबर सामने आए हैं, उनमें कई लोग इलाके के ही निवासी हैं। वह सुरेश से फोन पर बातचीत किया करते हैं। इसके अलावा पुलिस की नजर में कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो सुरेश के करीबी होने के वजह से किसी न किसी रूप में सहयोग करते रहे हैं।सुरेश के परिजनों का किसी करीबी संरक्षण में होने का शकसरदार परमवीर सिंह के दो साथियों की हत्या में सुरेश तोमर के अलावा उसके बेटों और भतीजों को भी नामजद कराया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए उझानी कोतवाली पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। घटना के बाद से सुरेश के परिवार की महिलाएं भी किलाखेड़ा स्थित घर छोड़कर अपने बचने के किसी सुरक्षित स्थान पर जा चुकी हैं। सुरेश के अलावा अन्य आरोपी कहां मिल सकते हैं, इसलिए उसके कुछ करीबियों पर शिकंजा कसे जाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। गंगाघाट से जुड़े पंखियानगला निवासी उसके खास समर्थक घर छोड़कर भूमिगत बताए जा रहे हैं।हिस्ट्रीशीटर सुरेश तोमर की अचल संपत्तियों को विभागीय स्तर की एक प्रक्रिया के तहत चिह्नित किया जा रहा है। अगर उसका कोई निर्माण अवैध मिलता है या फिर अपराध के जरिये अर्जित धन से पाया जाता है तो कार्रवाई होगी। कार्रवाई कानून के दायरे में होनी है।- एसपी वर्मा, एसडीएम उझानी में सुरेश तोमर के मकान को देखते अफसर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Budaun News: हिस्ट्रीशीटर सुरेश तोमर के मकान समेत दुकानों तक पहुंचे अफसर # #Crime #SubahSamachar