F-16 Crash: एयरशो रिहर्सल के दौरान पोलिश F-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत; कैमरे में कैद खतरनाक मंजर
मध्य पोलैंड के राडोम में एयर शो के रिहर्सल के दौरान पोलिश वायु सेना का एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पायलट की मौत हो गई। पोलिश मीडिया के मुताबिक, विमान गुरुवार शाम 5:30 बजे रनवे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। सरकारी प्रवक्ता एडम स्ज्लापका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पायलट की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं। हादसे के बाद इस सप्ताह के अंत में होने वाला एयर शो रद्द कर दिया गया है। ⚡ BREAKING: F-16 fighter jet crashes during training for the Radom Air Show in Poland. Pilot killed Aircraft crashed into the runway around 1730 GMT and damaged it. The Radom Airshow planned for the weekend has been cancelled.Government spokesman Adam Szlapka confirmed the… pic.twitter.com/E3wFl6MKIPmdash; OSINT Updates (@OsintUpdates) August 28, 2025 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक विमान को जमीन पर गिरने से पहले बैरल-रोल एरोबैटिक करतब दिखाते दिखाया गया है। इसके बाद वह रनवे पर आकर क्रैश हो जाता है। रनवे से टकराते ही विमान में विस्फोट हो जाता है और वह आग के गोले में तब्दील हो जाता है। वीडियो में आग में घिरा विमान रनवे पर कुछ मीटर तक फिसलता हुआ जाता दिखाई दे रहा है। घटनाभारतीय समयानुसार रात 11 बजे घटना कथित तौर पर लगभग 1730 GMT यानी भारतीय समयानुसार रात 11 बजे हुई। सशस्त्र बलों के जनरल कमांड ने बताया कि यह दुर्घटना पॉज्नान के पास 31वें टैक्टिकल एयर बेस से उड़ान भरने वाले एक विमान के साथ हुई। किसी भी प्रत्यक्षदर्शी को कोई चोट नहीं आई। 'वायु सेना और पूरी पोलिश सेना के लिए एक बड़ी क्षति' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिज ने बताया कि वे घटनास्थल पर हैं। F-16 विमान दुर्घटना में पोलिश सेना के एक पायलट की मृत्यु हो गई। एक ऐसे अधिकारी, जिन्होंने हमेशा समर्पण और अदम्य साहस के साथ अपने देश की सेवा की। मैं उनकी स्मृति को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।' उन्होंने आगे कहा, 'यह वायु सेना और पूरी पोलिश सेना के लिए एक बड़ी क्षति है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 08:34 IST
F-16 Crash: एयरशो रिहर्सल के दौरान पोलिश F-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत; कैमरे में कैद खतरनाक मंजर #World #International #SubahSamachar