Tehri News: बालिका दिवस पर छात्राओं को किया सम्मानित

पौड़ी। जनपद में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही बालिका दिवस पर बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों व लोगों को मतदाता शपथ दिलाई। गयी। इस अवसर पर प्रथम बार मतदाता के रूप में पंजीकृत सेंट थॉमस स्कूल के छात्र प्रतीक रावत को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में जीजीआईसी पैडुल की प्राची ने प्रथम, जीआईसी बग्याली की तमन्ना नेगी ने द्वितीय व जीआईसी द्वारीखाल की श्रीयांशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध में जीआईसी नवाखाल की गायत्री प्रथम, जीजीआईसी पैडुल की स्वर्णिका द्वितीय, जीआईसी निसणी की प्रिया तृतीय रही। स्लोगन में जीजीआईसी पैडुल की मीनाक्षी रावत प्रथम, जीजीआईसी थलनदी की मानसी द्वितीय, जीआईसी दोमटखाल की अर्पिता ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान में डीईओ रणजीत सिंह नेगी, डीपीओ देवेंद्र थपलियाल रेडक्रॉस के जिला सचिव केसर सिंह असवाल, जिला खेल समन्वयक योगंबर नेगी आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: बालिका दिवस पर छात्राओं को किया सम्मानित #OnGirlChildDay #FemaleStudentsWereHonored. #SubahSamachar