Kangra News: क्रिकेट मैच में ओटी वॉरियर ने बाजीगर को दी शिकस्त

टांडा (कांगड़ा)। मेडिकल कॉलेज टांडा में चल रही टीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे राउंड का पहला मैच शनिवार को ओटी वॉरियर और बाजीगर 8 के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाजीगर की टीम ने 46 रन बनाए। ओटी वॉरियर की टीम ने पांचवें ओवर में बाजीगर की टीम को मात देते हुए जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ दी मैच अंकुश रहे। दूसरा मैच कार्डियो-8 और मां बगलामुखी के बीच हुआ, जिसमें कार्डियो-8 ने 54 रनों का लक्ष्य रखा। मां बगलामुखी टीम ने आठवें ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए मैच जीत लिया। इस मैच का मैन ऑफ दी मैच अर्जुन को दिया गया। मैचों के मुख्य अतिथि ट्रॉमा विभाग के मुखिया डॉ. जय सिंह और सर्जरी विभाग के सह आचार्य डॉ. विक्रांत रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 26, 2025, 20:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: क्रिकेट मैच में ओटी वॉरियर ने बाजीगर को दी शिकस्त #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews # #SubahSamachar