Auraiya News: पूर्व महिला कांस्टेबल और वर्तमान में शिक्षिका का शोषण कर रहा युवक

दिबियापुर (औरैया)। पूर्व में पुलिस कांस्टेबल और अब शिक्षिका के पद पर कार्यरत एक नवविवाहिता को एक युवक अश्लील फोटो वायरल कर परेशान कर रहा है। पुलिस ने पिता और दो पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।कानपुर देहात निवासी पीड़ित शिक्षिका का कहना है कि उसकी शादी 2020 में औरैया जिले में हुई है। इससे पूर्व वह पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर उन्नाव में तैनात थी। महिला ने आरोप लगाया कि दिबियापुर क्षेत्र के गांव नौगवां कंचौसी निवासी विजय शंकर प्रजापति ने दोस्ती का वास्ता देकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर ले ली। आरोपी ने तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर कई बार गलत काम किया। शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने धमकी दी। पीड़िता का कहना कि बदनामी के डर से चुप रही। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता का आर्थिक, शारीरिक, मानसिक शोषण किया। शादी के बाद भी आरोपी, पीड़िता के पति व ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी देकर उससे पैसे लेता रहा। आरोपी आए दिन पीड़िता और उसके परिवार के मोबाइल नंबर एडल्ट साइट और ट्रेन के शौचालय आदि में वायरल किए। पीड़िता का कहना है कि कुछ दिनों पहले आरोपी ने फर्जी नाम व पते से एक रजिस्ट्री लेटर भेजा। इसमें पीड़िता के फोटो, लड़कों के साथ एडिट करके भेजे। इसमें आपत्तिजनक भाषा में पीड़िता के चरित्र पर दोषारोपण किया गया। आरोप लगाया कि विजय शंकर, उसका भाई और पिता बहुत शातिर हैं और पुलिस को गुमराह करते हैं। थाना दिबियापुर के प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर आरोपी, उसके भाई और पिता रमाशंकर प्रजापति के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Other



Auraiya News: पूर्व महिला कांस्टेबल और वर्तमान में शिक्षिका का शोषण कर रहा युवक #Other #SubahSamachar