Auraiya News: प्रधान ने गांव मे बनाया रैन बसेरा
फफूंद (औरैया)। भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठीपुर के राजस्व गांव कोठीपुर में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधान अमरेश पांडेय ने गांव में ही रैन बसेरा संचालित करने की नेक पहल की है। प्रधान का कहना है कि भीषण ठंड में रैनबसेरा में गांव के जो भी बुजुर्ग, दिव्यांग व्यक्ति हैं, उनकी भोजन की व्यवस्था की जाएगी। रैन बसेरा में एक केयरटेकर की व्यवस्था की गई है। इसके पास ही स्वास्थ्य उपकेंद्र है। यहां ठहरे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता उनकी देखभाल करेंगी। रैन बसेरा के शुभारंभ पर ग्राम पंचायत सदस्य अमन शुक्ला, राजेश दोहरे ,रंजन कठेरिया, समूह सखी पूनम आदि मौजूद रहीं। (संवाद)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:42 IST
Auraiya News: प्रधान ने गांव मे बनाया रैन बसेरा #Other #SubahSamachar