Auraiya News: दो दुकानों का ताला खोलकर 45 हजार की नकदी चोरी

मुरादगंज। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की मुरादगंज चौकी से 500 मीटर दूरी पर चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर 45 हजार रुपये पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित दुकानदारों से पूछताछ कर जांच शुरू की है।मुरादगंज चौकी से 500 मीटर दूर फफूंद रोड स्थित दुकानों को शनिवार रात चोरों ने निशाना बनाया। देर रात चोरों ने हाईवे किनारे स्थ्ति रामवीर सिंह की खाद-बीज की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान के ताले को चाबी से खोलकर गुल्लक रखी थी 40 हजार की नकदी पार कर दी। इसके बाद चोरों ने थोड़ी दूर स्थित पवन ओझा के रक्षा मेडिकल स्टोर का ताला खोलकर गुल्लक में रखे पांच हजार रुपये चोरी कर लिए। बाद में चोरों ने जिला पंचायत इंटर कालेज के पास स्थित मिलन कंप्यूटर्स की दुकान को निशाना बनाया। यहां चोरों ने दुकान के शटर का ताला खोलने के बाद दुकान के अंदर रखी गुल्लक का ताला तोड़ा, लेकिन दुकान में पैसे न रखे होने की वजह से चोर खाली हाथ लौट गए। चोर रात भर कस्बे की दुकानों में धमा चौकड़ी मचाते रहे और गश्त कर रही पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सुबह दुकानों के ताले खुले देख दुकानदारों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थ्ल पर जांच पड़ताल के साथ पीड़ित दुकानदारों से पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Other



Auraiya News: दो दुकानों का ताला खोलकर 45 हजार की नकदी चोरी #Other #SubahSamachar