एटा में हादसा: तेज रफ्तार ट्रक पलटा, दो दर्जन पशुओं की मौत; 5 लोग गंभीर घायल
एटा के सकीट में सोमवार सुबह करीब 7.00 बजे आसपुर मार्ग पर बाबली नहर के पास पशुओं से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में करीब दो दर्जन पशुओं की मौत हो गई। कई पशु गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक में सवार पांच लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सकीट पर उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि ट्रक में झांसी से 52 पशु भरकर अलीगढ़ के लिए जा रहे थे। सकीट आसपुर मार्ग पर बाबली नहर के पास हादसा हो गया। अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें करीब दो दर्जन पशुओं की मौत हो गई। ट्रक पलटने की सूचना पर गांव के लोग और सकीट पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बारे में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 09:53 IST
एटा में हादसा: तेज रफ्तार ट्रक पलटा, दो दर्जन पशुओं की मौत; 5 लोग गंभीर घायल #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #SaketAccident #TruckOverturned #CattleKilled #AsapurRoadIncident #FiveInjured #AgraNews #PoliceInvestigation #सकीटहादसा #ट्रकपलटा #दोदर्जनपशुओंकीमौत #SubahSamachar
