Noida News: पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनितसंवाद न्यूज एजेंसीग्रेटर नोएडा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बिसरख विकास खंड में सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विजेता खिलाड़ियों का चयन ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आशीष नागर के नेतृत्व में हुआ।प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग की 50 और 100 मीटर दौड़ में परी तथा बालक वर्ग में समर ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूनियर स्तर पर बालक वर्ग 100 व 400 मीटर दौड़ में दीपक और बालिका वर्ग में मौसम प्रथम रही। खो-खो व कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय दुजाना ने बाजी मारी।वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय दुराई के छात्रों ने कुश्ती में दक्ष, शॉटपुट में आशीष और डिस्कस में दीपक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य रेखा यादव, कुलदीप नागर सहित कई अध्यापक उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न #PanchayatLevelSportsCompetitionConcluded #SubahSamachar