Shimla News: मालरोड पर बने पार्क तीन करोड़ से बनेंगे सुंदर, तैयार होंगे सेल्फी प्वाइंट

राजधानी के मालरोड पर स्थित नगर निगम के पार्क अब और सुंदर दिखेंगे। करीब तीन करोड़ रुपये खर्च कर इनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगर निगम की इस योजना में सतलुज जल विद्युत निगम मदद करेगा। जल्द ही काम शुरू किया जा रहा है। इस बारे में नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने बुधवार को एसजेवीएन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान दिल्ली की एक कंपनी ने पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर अपनी प्रस्तुति दी। बताया कि किस तरह मालरोड के दौलत सिंह पार्क और रोटरी टाउनहॉल के सामने बने पार्क को संवारा जाएगा। इन पार्क में बैठने के लिए लकड़ी के बेंच लगेंगे। मेयर ने कहा कि शहर में बेकार पड़े देवदार के ठूंठ के बैठने के लिए आकर्षक बेंच बनाए जाएंगे। पार्क में म्यूजिक और लाइट सिस्टम भी लगेंगे। फूलों वाले रास्ते तैयार किए जाएंगे। साथ ही पार्क में लगाई रेलिंग भी हटाई जाएगी। कंपनी ने मालरोड की दीवारों पर कृत्रिम घास से बनने वाले सेल्फी प्वाइंट को लेकर भी प्रस्तुति दी। महापौर ने कहा कि जल्द इस काम को शुरू करवाया जाएगा। इसमें एसजेवीएन बजट जारी करेगा और शहर के पार्क का सौंदर्यीकरण होगा। निगम बजट में भी पार्कों पर फोक्स नगर निगम अपने वार्षिक बजट में भी शहर में नए पार्क बनाने और पुराने पार्कों की हालत सुधारने को लेकर घोषणाएं कर सकता है। शहर के लोग और पार्षद उपनगरों में पार्कों को विकसित करने को लेकर अपने सुझाव बजट के लिए भेज रहे हैं। इस माह के अंत में नगर निगम का वार्षिक बजट पेश होना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: मालरोड पर बने पार्क तीन करोड़ से बनेंगे सुंदर, तैयार होंगे सेल्फी प्वाइंट #CityStates #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar