Flight Crisis: यात्रियों की मुश्किल भरी उड़ान, स्पाइस जेट की दो व इंडिगो की छह उड़ानें रद्द; 1700 लोग प्रभावित

विमान यात्रियों की मुश्किलें अब भी उड़ान भर रही हैं। तीसरे दिन रविवार को इंडिगो और स्पाइसजेट की दिल्ली, हैदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई, कोलकाता की आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं। इससे 1700 से ज्यादा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। रिफंड और अगली उड़ान से संबंधित जानकारी के लिए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के काउंटरों पर सुबह से शाम तक यात्री डटे रहे। टर्मिनल भवन के बाहर यात्रियों ने नाराजगी जताई और कहा कि उड़ानें रद्द होने से जरूरी कार्य अटक गए हैं। सर्दी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमानन कंपनियों ने ऑपरेशनल कारणों के चलते उड़ानें रद्द की हैं। साथ ही यात्रियों से वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था या रिफंड प्रक्रिया के लिए संपर्क में रहने की अपील की है। स्पाइसजेट की वाराणसी से नई दिल्ली की दो उड़ानें रद्द की गई हैं। वहीं, इंडिगो की छह उड़ानें रद्द की गई हैं। इनमें 6 ई 6742 (वाराणसी-दिल्ली, सुबह 6.40 बजे), 6 ई 626 (वाराणसी–हैदराबाद, दोपहर 12.05 बजे), 6ई 353 (वाराणसी-बंगलूरू, शाम 6.45 बजे), 6ई 6502 (वाराणसी-कोलकाता, शाम 5.20 बजे), 6ई 439 (वाराणसी-बंगलूरू, दोपहर 12.15 बजे) और 6ई 6044 (वाराणसी-चेन्नई, रात 9.20 बजे) की उड़ानें शामिल हैं।उड़ान रद्द होने की जानकारी मिलते ही रविवार को स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइन काउंटरों के बाहर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। इंडिगो के बाहर सबसे अधिक भीड़ रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 10:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Flight Crisis: यात्रियों की मुश्किल भरी उड़ान, स्पाइस जेट की दो व इंडिगो की छह उड़ानें रद्द; 1700 लोग प्रभावित #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar