Pathankot: काउंटर इंटेलिजेंस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपी धरे, दो पिस्ताैल और गोला-बारूद बरामद

पठानकोट काउंटर इंटेलिजेंस ने कई जघन्य अपराधों में शामिल एक संगठित अपराध मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके दो नाबालिगों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में उनके विदेश में रहने वाले निशान सिंह निवासी जौड़ियां, शमशेर सिंह उर्फ शेरा मान उर्फ हनी निवासी मान और साजन मसीह उर्फ गोरू निवासी वेरोके, थाना डेरा बाबा नानक से संबंध का पता चला है।आरोपियों के खिलाफ एसएसओसी अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pathankot: काउंटर इंटेलिजेंस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपी धरे, दो पिस्ताैल और गोला-बारूद बरामद #CityStates #Chandigarh-punjab #PathankotCounterIntelligence #Pistol #Ammunition #SubahSamachar