Chamba News: आग लगने से पटवारवृत्त भवन और रिकॉर्ड जला, लाखों का नुकसान
भरमौर उपमंडल के प्रंघाला में शुक्रवार रात 9:00 बजे हुआ भीषण अग्निकांडसूचना मिलने पर पुलिस, राजस्व और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीअग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ रात 11:00 बजे काबू की आगसंवाद न्यूज एजेंसीभरमौर (चंबा)। भरमौर उपमंडल की प्रंघाला पंचायत के सटली गांव में शुक्रवार रात अचानक आग लगने से एक मंजिला पटवारघर भवन और राजस्व रिकॉर्ड जल कर राख हो गया। गनीमत यह रही कि पटवारघर में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। अन्यथा मानवीय क्षति भी हो सकती थी। आग की इस घटना में पटवारघर के रिकॉर्ड समेत करीब बीस लाख का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 9:00 बजे के करीब अचानक से पटवारघर में आग लग गई। पटवारघर से आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तुरंत संबंधित पटवारी और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिल कर आग बुझाने के लिए प्रयास आरंभ कर दिए। देर रात 11:00 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका। तब तक पटवारघर में रखा गया सटली, प्रंघाला, खुंड, हंडसर, सांदी, हटेड, वलमुई आदि मुहाल के अतिरिक्त धारों के जरूरी राजस्व अभिलेख जल कर नष्ट हो चुका था। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार तेज सिंह मौके पर पहुंचे। इनसेटअग्निकांड में पटवार घर राजस्व समेत जल गया है। पटवारघर में कोई पटवारी या अन्य कर्मचारी नहीं था। बताया कि अमूमन बीस लाख के करीब नुकसान हुआ है। -तेज सिंह, तहसीलदार इनसेटपटवारघर और उसके भीतर रखा राजस्व संबंधी समस्त रिकॉर्ड भीषण अग्निकांड में जल गया है। बताया कि आग लगने के कारणों का पता चलाया जा रहा है।- विक्रमजीत सिंह, जिला राजस्व अधिकारी चंबामेंहोलीकी प्रंघाला पंचायतके पटवार घर में लगी आग से जला सामान।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 17:17 IST
Chamba News: आग लगने से पटवारवृत्त भवन और रिकॉर्ड जला, लाखों का नुकसान #PatwarCircleBuildingAndRecordsBurntDueToFire #LossOfLakhs #SubahSamachar