Kullu News: बंजार के पुराने बस अड्डे से शेगलू बाजार तक डाल जाएंगे पेवर ब्लॉक
बंजार (कुल्लू)। उपमंडल बंजार के पुराने बस अड्डे से लेकर शेगलू बाजार तक सड़क में पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। इसकी शुरूआत वीरवार को नगर पंचायत ने बंजार अस्पताल परिसर से कर दी है। पेवर ब्लॉक लगाने के साथ अन्य कार्य पर 50 लाख रुपये खर्च किया जाएगा। बाजार में पुराने बस अड्डे से लेकर शेगलू बाजार तक सड़क की हालत काफी खराब बनी हुई है। इसको देखते हुए नगर पंचायत ने पेवर ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया है। नेशनल हाइवे-305 के बंजार बाजार से गुजरने वाले हिस्से में यह पेवर ब्लॉक बिछाने का काम 14 से 17 जनवरी तक होना है। इस दौरान औट, बंजार, जिभी, सोझा, जलोड़ी, आनी, बाहु, गाडागुशैणी और लुहरी की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर बंजार से सिधवां, दमोठी, भरठीधार और जिभी की तरफ भेजा जाएगा। इसके अलावा रामपुर, शिमला से कुल्लू-मंडी की ओर आने वाले वाहन को जिभी से भरठीधार, दमोठी, सिंधवा होकर गुजरेंगे। नगर पंचायत बंजार की अध्यक्ष आशा शर्मा, उपाध्यक्ष प्रकाश वशिष्ठ, पार्षद कुलदीप सोनी, उर्मिला, महेंद्र शर्मा, बबिता कश्यप और कपिल शर्मा ने कहा कि पुराने बस अड्डे से लेकर शेगलू बाजार तक सड़क को दुरुस्त करने के लिए पेवर डाला जा रहा है। अस्पताल परिसर में पेवर लगाने का काम शुरू किया गया है। उधर, एनएच 305 के सहायक अभियंता टहल सिंह शर्मा ने कहा कि बंजार नगर पंचायत ने पेवर बिछाने का कार्य आरंभ किया है। इस कारण 14 से 17 जनवरी तक बंजार बाजार से ट्रैफिक को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
Kullu News: बंजार के पुराने बस अड्डे से शेगलू बाजार तक डाल जाएंगे पेवर ब्लॉक #ConcretePaverBlock #PaverBlockBanjar #SubahSamachar